लेखनी कहानी -22-Aug-2023
शीर्षक:- कृष्णा की राधा।
यारों कृष्णा की राधा बनकर, यारों राधा ने गुनाह किया था। यारों वो भी तो विवाहिता थी, यारों पूजता क्यों सारा संसार।
यारों राधा-कृष्ण प्रेम के ईश्वर, यारों तो प्यार की पूजा करना। यारों जग राधा-कृष्ण को पूजे, यारों तो प्रेम का बैरी क्यूँ जग।
यारों राधा-कृष्ण को पूजते हैं, यारों प्यार का बैरी क्यूँ संसार। यारों राधा-कृष्ण सब देख रहे, यारों कैसे प्रेम का बैरी संसार।
राधा-कृष्ण का प्रेम स्वीकार है, बेदर्द ज़माने को स्वीकार हुआ। आम इंसान का प्रेम स्वीकार न, दृढ़ हो ये बात पूछूँ तो जवाब दे।
Reena yadav
22-Aug-2023 08:39 PM
👍👍
Reply
sumit malhotra
29-Aug-2023 06:22 PM
रीना जी नमस्ते और बहुत बहुत धन्यवाद। 💕💕❤❤🙏🙏🌹🌹🌺🌺💐💐☕☕🍵🍵🍩🍩🍫🍫😊😊
Reply